UPSC/UPPSC/UPSSSC

अंतिम उत्तरकुंजी जारी नहीं होने से पीसीएस प्री के रिजल्ट पर विवाद


अंतिम उत्तरकुंजी जारी नहीं होने से पीसीएस प्री के रिजल्ट पर विवाद

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 में एक दर्जन से अधिक सवालों के गलत होने का दावा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 का परिणाम तो जारी कर दिया। लेकिन, परीक्षा के उन एक दर्जन विवादित प्रश्नों पर स्थिति स्पष्ट नहीं की, जिनके गलत होने का अभ्यर्थियों ने दावा किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने अंतिम उत्तरकुंजी व स्कोर कार्ड जल्द सार्वजनिक नहीं किए तो कोर्ट की शरण में जाएंगे।

आयोग ने 22 दिसंबर 2024 को हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की अनंतिम उत्तरकुंजी जारी की थी। इसके बाद अभ्यर्थियों ने दावा किया था कि परीक्षा में एक दर्जन सवाल गलत पूछे गए हैं। आयोग ने जिन विकल्पों को सही उत्तर माना था, अभ्यर्थियों ने तमाम साक्ष्यों के साथ उन पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। अभ्यर्थी चाहते हैं कि आयोग आपत्तियों के निस्तारण को लेकर स्थिति स्पष्ट करे।

आयोग ने 28 फरवरी 2025 को पीसीएस के 947 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 15066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया। लेकिन, प्रारंभिक परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी जारी नहीं की। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की ओर से आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों में असंतोष व संशय है।

इसका प्रमुख कारण है कि आयोग की ओर से अनंतिम उत्तरकुंजी जारी किए जाने के बाद एक दर्जन से अधिक प्रश्नों या उनके उत्तर गलत होने को लेकर छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई थी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button