बागपत:- जिले में महामारी संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इस बार भी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति है। वार्षिक परीक्षा का समय आने वाला है मगर अभी तक विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा भी नहीं हुई है। पिछले 2 सालों से महामारी संक्रमण के कारण बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जा रहा है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि महामारी संक्रमण के कारण पिछले 2 वर्षों से विद्यालयों में परीक्षा नहीं हुई है। महामारी फैलने से पहले सितंबर माह के अंत या अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन कराया जाता था। इस बार भी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की परीक्षा को लेकर बड़ा असमंजस है। महामारी संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए विद्यालय खुलने के आसार कम नजर आ रहे हैं। इससे परीक्षा होना भी मुश्किल सा लग रहा है। विधानसभा चुनाव 2022 के चलते 10 मार्च तक परीक्षा होना संभव नहीं है। अगर परीक्षा हुई तो 10 मार्च के बाद ही शुरू होगी अभी तक विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा भी नहीं हुई है। संक्रमण के कारण 2 साल से बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रवेश दिया जा रहा है।
“विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा अपने स्तर से मासिक और तिमाही टेस्ट कराए जाते हैं। परीक्षा को लेकर शासन से कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। शासन से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उनका पालन किया जाएगा।”-राघवेंद्र सिंह बीएसए
530 परिषदीय विद्यालय
जिले में 530 परिषदीय विद्यालय हैं इनमें 332 प्राथमिक विद्यालय 62 कंपोजिट विद्यालय और 136 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं इनमें लगभग 95000 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।