जांच करने स्कूल पहुंचीं थी बीईओ , हो गयी झड़प।

दोनों पक्षों ने दी तहरीर पुलिस कार्रवाई की मांग।

अतरौली:-विकासखंड भरावन में शनिवार को हो रहीक्रास चेकिंग के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी और एक शिक्षिका मे झड़प हो गयी । इसमें शिक्षिका और खण्ड शिक्षा अधिकारी आमने सामने हो गये । दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस कार्रवाई की मांग की है । इसी मामले को लेकर भरावन ब्लाक के शिक्षक लामबन्द हो गये और प्रदर्शन किया । अतरौली स्थित बीआरसी पर पहुंच कर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया ।

शनिवार को भरावन ब्लाक में परिषदीय विद्यालयों की क्रास चेकिंग चल रही थी । इसी में संडीला ब्लाक की खंड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार जांच करने प्राथमिक विद्यालय ढिकुन्नी पहुंची । प्रधानाध्यापिका आशीष अवस्थी का आरोप है कि मैडम जबस्कूल पहुंचीं तो आवारा पशु अन्दर न आने पाए । इसके लिए मेन गेट आधा बन्द था । कोई खोलने नहीं पहुंचा तो मैडम भड़क गयीं । तू तड़ाक पर उतर आईं । वह वीडीओ बनाने लगीं तो धक्का देकर मोबाईल जमीन पर गिरा दिया । उठाने लगी तो मुझ पर झपट पड़ीं । शिक्षिका आशीष अवस्थी ने अन्य शिक्षकों को अवगत कराया ।

इसके बाद बीआरसई कार्यालय अतरौली परकाफी शिक्षक एकत्रित होकर बीईओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । उधर खंड शिक्षा अधिकारी ने दी तहरीर में शिक्षिका पर अभद्र व्यवहार करने , सरकारी जांच में अवरोध डालने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न का आरोप लगाया है ।


Leave a Reply