मिड-डे-मील खाकर बिगड़ी 51 बच्चों की हालत, प्रधानाध्यापिका निलंबित

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

घाटमपुर कानपुर:- भीतरगांव क्षेत्र के देवसढ़ ग्राम पंचायत के मजरा सरसी प्राथमिक विद्यालय में सोमवार सुबह तब खलबली मच गई। जब MDM का खाना खा कर बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। कुछ को तो उल्टियां हुई तो अधिसंख्य ने सिर और पेट में दर्द की शिकायत थी। स्वास्थय टीम में बच्चों की जांच कर छात्राओं को अधिक दर्द की शिकायत पर सीएचसी में निगरानी के लिए भर्ती किया। और कुछ देर में सभी की हालत में सुधार हो गया। डॉक्टर फ़ूड प्वाइजनिंग की आशंका जताते रहे।

हालाकि बाद में बच्चों को उल्टी होने की बात से विद्यालय प्रबंधन व अधिकारियों ने इंकार कर दिया। उधर विद्यालय पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन तिवारी में खाने के नमूने विषाक्तता की जांच के लिए भिजवाए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच होने तक प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय में आलू और सोयाबीन की सब्जी व रोटी बनी थी। खाना खाने के बाद छात्रा गुड़िया और अंशिका के सिर चकराने और पेट दर्द की की शिकायत की विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सनीमा खातून ने जानकारी भीतरगांव से CHC चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय मौर्या को दी।

उन्होंने सरकारी एंबुलेंस के नोडल अधिकारी को सूचित किया। भीतरगांव चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय मौर्या को अपने साथ डॉक्टर खान व डॉक्टर सचिन पांडे और मेडिकल टीम को लेकर विद्यालय पहुंचे टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया और छात्राओं को भीतरगांव सीएचसी लाया गया डॉक्टरों ने बताया कि अंशिका और गुड़िया ने ज्यादा पेट दर्द की शिकायत की थी एहतियातन दोनों के बारे में LLR अस्पताल कानपुर को जानकारी दी गई। वहां रेफर करने से पहले ही उनकी तबीयत ठीक हो गई थी हालत सामान्य होने छात्राएं घर चली गई।


Leave a Reply