शिक्षकों का अनिवार्य प्रशिक्षण आज से
लखनऊ:-निपुण भारत के तहत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता और लीडरशिप विकास के लिए सोमवार से ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू होगा। इस अनिवार्य प्रशिक्षण से प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जड़ना होगा। प्रदेश स्तर से हर हफ्ते दो अकादमिक और एक लीडरशिप कोर्स भेजा जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।