ख़बरों की ख़बर

दो दर्जन से अधिक अफसरों को दी जा सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति


राज्यकर विभाग के ऐसे अधिकारियों की बन रही सूची, एसीआर व कार्य विवरण तलब

लखनऊ । राज्यकर विभाग में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी है । ऐसे अधिकारियों की स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया गया है । कई अधिकारियों की सूची भी तैयार कर ली गई है । इनमें डिप्टी कमिश्नर से लेकर उससे ऊपर के अधिकारी भी शामिल हैं ।

सूत्रों का कहना है कि उच्चस्तर पर लिए फैसले के मुताबिक कामकाज में ढीले कई अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने का खाका तैयार किया जा रहा है इनकी सूची तैयार करने का काम पूरा होने के बाद विभागीय स्क्रीनिंग कमेटी की जल्द बैठक बुलाई जाएगी । इसमें सूची पर फैसला लिया जाएगा । प्रदेश सरकार द्वारा अक्षम अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने की नीति के तहत तीन साल पहले भी विभाग के कुछ अधिकारियों को हटाया जा चुका है । अब एक बार फिर यह कवायद की जा रही है स्क्रीनिंग के लिए मुख्यालय द्वारा जोन स्तर से सभी अधिकारियों का एसीआर और कार्य का विवरण मांगा गया है । हालांकि यह ब्योरा डीपीसी व सेवा संबंधी लाभ दिए जाने के नाम पर मांगा गया है , लेकिन सूत्रों का कहना है कि इनमें से कई अधिकारियों के कार्यों व वार्षिक प्रतिवेदन प्रविष्टि के आधार पर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति भी दी जा सकती है । वैसे तो विभाग में अप्रैल से ही अधिकारियों की सेवा का ब्योरा जुटाने का काम शुरू हुआ है , लेकिन तमाम अधिकारियों ने अब तक अपना ब्योरा मुख्यालय को उपलब्ध नहीं कराया है । इस पर मुख्यालय ने सभी संबंधित जोन के एडिशनल कमिश्नरों को तत्काल ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button