डीएम के जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान मिलीं थी खामियां बेसिक शिक्षाधिकारी ने देर शाम की कार्रवाई

फतेहपुर : एक दिन पहले डीएम अपूर्वा दुबे ने कंपोजिट स्कूल महात्मा गांधी स्कूल का निरीक्षण किया था । यहां की प्रधानाध्यापिका चित्रांगदा डीएम के सवालों का जवाब तक नहीं दे पाई थीं । स्कूल में इंटर्नशिप कर रहे डीएलएड प्रशिक्षु और शिक्षामित्रों के बारे में भी वह कुछ नहीं बता पाई । रसोई कक्ष के पास सफाई न होने पर समुचित जवाब नहीं दिया । गुरुवार को डीएम के निर्देश पर बीएसए संजय कुशवाहा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । कंपोजिट विद्यालय कक्षा आठ तक संचालित है , यहां 193 बच्चे पंजीकृत हैं । लेकिन निरीक्षण के दौरान यहां 73 बच्चे ही मिले थे । कक्षा चार के 16 बच्चों को अलग और शेष सभी कक्षा के बच्चों को एक ही कमरे में बैठाया गया था । वहीं , इंटरनेट मीडिया पर कक्षा एक से आठ तक के स्कूल संचालन का समय गर्मी को देखते हुए बदले जाने की खबरें चल रही है । डीएम ने कहा , अभी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है । कक्षाएं पूर्व समय पर यथावत चलेंगी ।


Leave a Reply