Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

स्कूलों की दीवारों पर लिखवाना होगा कंपोजिट ग्रांट का हिसाब


स्कूलों की दीवारों पर लिखवाना होगा कंपोजिट ग्रांट का हिसाब

ज्ञानपुर:- परिषदीय स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट राशि खर्च करने का ब्योरा स्कूलों की दीवारों पर लिखा जाएगा । पिछले तीन वर्षों का पूरा खर्च स्कूलों की दीवारों पर प्रधानाध्यापकों को लिखवाना होगा । इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं । ग्रांट में फर्जीवाड़े की आशंका को देखते हुए शासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है । पत्र आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस पर काम कराने का निर्देश दिया ।

जिले में 892 प्राथमिक , पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं जिले में 2022-23 में चार करोड़ 52 लाख रुपये कंपोजिट ग्रांट मिला । इसके माध्यम से स्कूलों में मरम्मत , साफ – सफाई का सामान , वॉल पेंटिंग , स्कूलों की रंगाई पुताई सहित अन्य जरूरत का सामान खरीदा जाता है । कुछ जिलों में कंपोजिट ग्रांट में फर्जीवाड़ा होने के बाद शासन ने इसका संज्ञान लिया है । स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद ने ग्रांट के खर्च का ब्योरा स्कूलों की दीवारों पर लिखने के आदेश दिए हैं ।

स्कूलों की एक दीवार चिह्नित करके प्रधानाध्यापक खर्च का हिसाब दीवारों पर लिखवाएंगे । यह कार्य कराने के बाद इसकी तस्वीर बीएसए कार्यालय उपलब्ध करानी होगी । नई व्यवस्था का उद्देश्य है कि आम लोगों को जानकारी हो सके कि कंपोजिट ग्रांट से क्या – क्या काम कराए गए । इस व्यवस्था से परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है । इसमें 1.8 मीटर ऊंची और 1.5 मीटर चौड़ाई के क्षेत्र में पेंटिंग कराना सुनिश्चित कराना होगा ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय के अंदर सभी विद्यालयों में काम करा दिया जाए ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version