ग्रीष्मावकाश में पूरी करें तबादला प्रक्रिया


ग्रीष्मावकाश में पूरी करें तबादला प्रक्रिया

लखनऊ। बेसिक शिक्षकों ने अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया समय रहते पूरी करने की मांग की है। इसके लिए मंगलवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय के सामने कई शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि मौजूदा समय में ग्रीष्मावकाश चल रहा है। ऐसे में उनके पास भी अभी समय है। इसलिए तबादले की प्रक्रिया ग्रीष्मावकाश के समय में ही पूरा कर लिया जाए। धरने पर योगेंद्र शुक्ला, रीना राय, अमृता वर्मा, रवि कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।


Exit mobile version