मिशन कायाकल्प के कार्यों को पूरा करें
ज्ञानपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने मंगलवार को सभी बीईओ के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने परिषदीय स्कूलों में मिशन कायाकल्प के कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। कि मिशन उन्होंने कहा कायाकल्प के तहत स्कूलों में जो भी कार्य कराए जा रहे हैं। उसमें हर हाल में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। इसके अलावा बच्चों में शैक्षणिक उन्नयन को लेकर नवाचार की दिशा में कार्य करें जिससे बच्चों को नए- नए तरीकों से पढ़ाया जा सकें। बीएसए ने सभी बीईओ ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही।
कहा कि आप बच्चों के अभिभावकों से बात करें और बच्चों को स्कूल लाने के लिए प्रेरित करेंए जिससे स्कूलों में बच्चों की अच्छी उपस्थिति हो। बैठक में आशीष मिश्रा, यशवंत कुमार, फराह रईस सहित खंड शिक्षा अधिकार मौजूद रहे।