खेलकूद प्रतियोगिताओं में वसूली की शिकायत मिली तो खैर नही: बीएसए

प्रतापगढ़:- खेल-कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से आयोजन के नाम पर धन उगाही की शिकायतों पर बीएसए ने गंभीर रूख अपनाया है। उन्होनें लालगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी को परिषदीय खेलकूद आयोजन को लेकर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाने को कहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने जनपद के विभिन्न विकास खंडों से न्याय पंचायत व ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन के लिए शिक्षकों से वसूली पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। बीएसए ने कहा है कि क्रीड़ा प्रतियोगिता के नाम पर शिक्षकों से वसूली हुई तो जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बीएसए के निर्देश के तहत सोमवार को यहां लालगंज खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने जारी अपने निर्देश में शिक्षकों से खेलकूद प्रतियोगिता के नाम पर किसी को भी चंदा न दिए जाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि किसी द्वारा यदि धनराशि ली गयी है तो उसे सम्बंधित शिक्षक को तत्काल वापस करें। बीएसए के निर्देश पर विकास खंडों में खलबली का माहौल देखा गया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply