Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Compensatory Leave’s Important information, G.O & Application Format // प्रतिकर अवकाश से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना, शासनादेश व आवेदन प्रपत्र, देखें


Compensatory Leave’s Important information, G.O & Application Format // प्रतिकर अवकाश से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना, शासनादेश व आवेदन प्रपत्र, देखें

मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर के अध्याय 142 में प्रतिकार अवकाश से संबंधित महत्वपूर्ण नियम दिए गए हैं प्रतिकर अवकाश के संबंध में सरकारी आदेश नियम संग्रह के प्रस्तर-1089 तथा शासकीय आदेश संख्या 3/2/72 दिनांक 26-07-1973 में निम्नलिखित प्रावधान किए गए हैं-

प्रतिकर अवकाश के संबंध में 1973 में सरकार द्वारा जारी किया गया आदेश पत्र देखें, क्या है प्रतिकर अवकाश देने का प्रावधान।

प्रतिकर अवकाश के संबंध में जिन लोगों को संशय है की उसी माह अवकाश मिलेगा या 30 दिन के अंदर अवकाश नहीं मिलेगा वह शासन का प्रतिकार का आदेश देखें। और इसे अपने साथ सुरक्षित रख ले।

यदि मान लो कि 31 जनवरी को रविवार है। और उसी दिन पल्स पोलियो में ड्यूटी लगी है। तो वह उस माह प्रतिकार अवकाश कैसे ले पाएगा?  क्योंकि अगले दिन ही फरवरी माह शुरू हो जाएगा। इसलिए 30 दिन के अंदर प्रतिकार अवकाश लेना होता है (माह से कोई लेना देना नहीं है)।


Exit mobile version