Holiday (अवकाश)
परिषदीय शिक्षकों को मिलेगा प्रतिकर अवकाश, बीएसए ने सभी बीईओ को जारी किये आदेश
परिषदीय शिक्षकों को मिलेगा प्रतिकार अवकाश, बीएसए ने सभी बीईओ को दिए आदेश
प्रयागराज:- परिषदीय शिक्षकों को प्रतिकार अवकाश मिलेगा। मतलब कोई शिक्षक अवकाश के दिन में सरकारी काम करता है तो उसे 1 महीने के अंदर किसी कार्य दिवस में अवकाश दिया जाएगा। शासन ने 1973 में ही यह व्यवस्था दी थी लेकिन समय के साथ अधिकारियों ने बंद कर दिया। शिक्षक लंबे समय से मांग कर रहे थे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 12 जनवरी 2022 को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिकार अवकाश देना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने इस आदेश का स्वागत किया है।