आयोग ने डीएम-एडीएम के तबादले पर रोक लगाई
लखनऊ, प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत शुक्रवार 27 अक्तूबर से विधानसभावार वोटर लिस्ट का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू होगा। डीएम, एडीएम और उपजिलाधिकारी के तबादले पर रोक लगा दी है। तबादला करने से पहले आयोग से अनुमति लेनी होगी । अभियान की अवधि में 4, 5, 25, 26 नवम्बर और दो एवं तीन दिसम्बर को छह विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन विशेष तिथियों में हर मतदान केन्द्र पर बूथ लेबल आफिसर मौजूद रहेंगे।
उनके पास मौजूदा वोटर लिस्ट रहेगी, आप बीएलओ से इन तिथियों में सम्पर्क करके वोटर लिस्ट में अपने व अपने परिवारजनों के नाम व अन्य ब्यौरे की तस्दीक कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाएं। मतदाता सूची को त्रुटि रहित एवं विवाद रहित बनाने के लिए अभी से ही पूरी सतर्कता से कार्य करें। इस पुनरीक्षण अभियान में युवा, महिला, दिव्यांगजन और अनुसूचित जनजाति के ज्यादा से ज्यादा नए वोटर बनाने पर जोर रहेगा।