शीतलहर के साथ और बढ़ेगी ठंड, अलर्ट जारी
कानपुर व चुर्क तीन डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ रहे सबसे ठंडे
प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा और पश्चिमी यूपी में पाला पड़ने की चेतावनी
लखनऊ। प्रदेश में गलन भरी कड़ाके की ठंड जारी है। बृहस्पतिवार को कई इलाकों में पारा चार डिग्री से भी नीचे पहुंच गया। कानपुर और चुर्क 3 दिया न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडे रहे। मेरठ और मुजफ्फरनगर में सामान क्रमशः 3.5 और 3.6 डिग्री से सयस दर्ज किया गया। प्रदेश के अथानों में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री से नीचे रहा। मौसम मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए पने से अत्यधिक घने कोहरे, शीत लहर, शीत दिवस और पश्चिम उम्र में पाला पढ़ने की चेतावनी जारी की है।
गलन भरी ठंड के अलावा लखनऊ, बलिया, फतेहपुर, राजीपुर, बस्ती, मुरादाबाद और उरई समेत कई इलाकों में घने कोहरे के चलते दृश्यता 10 से लेकर 300 मीटर तक रही। कानपुर, बहराइच मुजस्फरनगर, मेरठ में शीत लहर ने परेशान किया, जबकि लखनऊ समेत ज्यादातर इलाकों में अत्यधिक गलन भरे दिन रिकार्ड किए गए।
मौसम विभाग ने अंबेडकर नगर, बहराइच, बलरामपुर, राँडा, गोरखपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, वाराणसी समेत कई इलाकों के लिए कोहरे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, अमेठी अयोध्या, बाराबंकी, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर समेत कई जिलों में पना कोहरा व कई इलाको में जलहर की बात कही
29 तक घने कोहरे और कोल्ड डे जारी रहने के आसार आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के सम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मृतक पहुआ हवाएं चल रही हैं और पश्चिमी विप्रेभ को सक्रियता बनी हुई है। 27 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार है। 24 जनवरी को शुष्क हरेपन को छाए रहने और कोल्ड डे कंडीशनको रहने के आसार हैं।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat