मौसम: यूपी सर्द हवाओं से ठिठुरा प्रदेश, सबसे ठंडा रहा हरदोई, पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं से बढ़ी शीतलहर
पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं से बढ़ी शीतलहर, घने कोहरे के कारण आवागमन पर असर
लखनऊ:- पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं से उत्तर प्रदेश में गलन और ठिठुरन बढ़ने के साथ शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दरम्यान ऐसा ही मौसम रहने के आसार जताए हैं। इस बीच रात में और सुबह कहीं बहुत घना और कहीं घना कोहरा छाया रहेगा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के कार्यवाहक निदेशक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी यूपी में ठण्ड का असर ज्यादा रहेगा। बुधवार के बाद दिन, रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, जो अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी फिर पारा गिरेगा और सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा। प्रदेश में दिन, रात के तापमान सामान्य से करीब दो से पांच डिग्री कम दर्ज किए जा रहे हैं। बीते चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश में हरदोई सबसे ठंडा रहा। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। अयोध्या, लखनऊ में पारा सामान्य से दो से चार डिग्री तक गिरा। मंगलवार को दिन का सबसे कम पारा बहराइच में 14.2 दर्ज हुआ, जो सामान्य से सात डिग्री कम रहा।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat