UP Weather : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए Cold-Day की चेतावनी, झांसी सबसे ठंडा, आगरा, बरेली में पारा 6 से नीचे

यूपी में ठंड की तेजी अब रफ्तार पकड़ने लगी है। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। वहीं सप्ताह की शुरुआत में ही झांसी, आगरा, बरेली में पारा 6 से नीचे जा पहुंचा है। इसमें झांसी सबसे ठंडा रहा, जबकि कई अन्य शहरों में भी पारा 10 से नीचे बना रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बंदायूं और आसपास कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी। यहां दिन बहुत ठंडे होंगे। इसके अलावा इन शहरों के साथ-साथ मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत आदि में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

झांसी में 3.6 डिग्री गिर गया पारा:

मौसम बुलेटिन के मुताबिक, सर्वाधिक ठंड झांसी में रही, यहां न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। एक दिन पहले यहां पारा 8.7 था। सोमवार को 3.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अन्य ठंडे शहरों में आगरा ( 5.8 ), बरेली आब्जरवेटरी (5.8), अलीगढ़ (6.6), मुजफ्फरनगर ( 6.4), उरई (6.6), शाहजहांपुर (7.0) और कानपुर नगर (8.0) डिग्री रहा ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply