सिविल की तैयारी की कोचिंग को परीक्षा 18 को

छात्र-छात्राओं को खाने-पीने व रहने की होगी निशुल्क व्यवस्था

कोचिंग भी निशुल्क प्रतियोगिता से होगा अभ्यर्थियों का चयन

उत्तर प्रदेश में सात ऐसे केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां व्यवस्था दी जा रही है

1208 अभ्यर्थियों को गोरखपुर परीक्षा केन्द्र के लिए चुना गया है

गोरखपुर:- गोरखपुर अब सूबे का 8वां ऐसा जिला होगा, जहां अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को आईएएस-आईपीएस और पीसीएस-पीपीएस बनाने को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण और खाने-पीने, रहने की व्यवस्था भी निशुल्क की जाएगी। इसमें चयन के लिए 18 दिसंबर को परीक्षा कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश की सरकार अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं की सिविल सर्विसेज की आयोजित होने वाली परीक्षाओं को पास करने के लिए तैयारी करा रही है। इसके लिए सूबे में सात ऐसे केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को रहने, खाने-पीने और कोचिंग करने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति के वे ही छात्र-छात्राएं पाएंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आय छह लाख रुपये से कम है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समीप बनकर तैयार भवन में केंद्र खुल रहा है। इसी भवन में हॉस्टल, मेस, कार्यालय और क्लासरूम होगा। तैयारी कराने के लिए लखनऊ में दो, हापुड़ में एक, आगरा, अलीगढ़ और प्रयागराज में भी एक-एक केंद्र स्थापित है।

राज्यस्तरीय परीक्षा 18 दिसम्बर को:

जिला समाज कल्याण अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि कोचिंग सेंटरों में चयन के लिए 18 दिसम्बर को राज्य स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के मुताबिक प्रवेश परीक्षा का केंद्र गोरखपुर के रूप में 1208 अभ्यर्थियों ने चुना है।

इन अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिले में एडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज और नेहरू इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रशिक्षण और खाने-पीने, रहने की व्यवस्था भी निशुल्क की जाएगी

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply