UPTET & CTET Notesबेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

परीक्षा ड्यूटी में नहीं चलेगा बहाना, देना होगा सीएमओ का प्रमाण पत्र


माह मार्च की निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल-11 & 12 की लिंक, Join

मॉड्यूल-11  “शिक्षण, अधिगम,मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ICT” की प्रश्रोत्तरी का हल।

मॉड्यूल-12 “बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण” की प्रश्नोत्तरी का हल।

यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021-22 की परीक्षा ड्यूटी में बीमारी का बहाना बनाकर ड्यूटी से कन्नी काटने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए बुरी खबर है। अब उनकी मनमानी नहीं चलेगी अगर वह बीमार है तो उनको सीएमओ से इसका प्रमाण पत्र बनवाना होगा। इसके बाद ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने जारी किए पत्र में बताया कि वर्ष 2022 की संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षाएं एक ही होंगी पिछली परीक्षाओं में सामने आया है कि प्रधानाचार्य शिक्षक केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षक का कार्य नहीं करना चाहते हैं। बीमारी का प्रमाण पत्र देकर चिकित्सीय छुट्टी पर चले जाते हैं। इस वजह से डीआईओएस को परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में बहुत दिक्कत आती है।

परीक्षाएं अच्छे से चलें इसलिए निर्णय लिया गया है कि जो शिक्षक शिक्षिकाएं मेडिकल लीव के लिए आवेदन करेंगे। उनकी बीमारी की पुष्टि सीएमओ करेंगे इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र की जरूरत होगी इसके बाद ही चिकित्सकीय अवकाश मिलेगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button