सीएम योगी जनवरी से मार्च तक देंगे नियुक्तियों की सौगात
तीन महीने में बड़े पैमाने पर होंगे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनवरी से मार्च तक बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र वितरित कर युवाओं को नौकरी की सौगात देंगे। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने शनिवार को बैठक कर विभिन्न चयन आयोगों व भर्ती बोर्डों से चयन की संस्तुति प्राप्त होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के पुलिस सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण की कार्यवाही मिशन मोड पर पूरी करने के निर्देश दिए।
लोकभवन में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य स्तर पर मिशन रोजगार के तहत जनवरी, फ रवरी व मार्च में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वृहद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री प्रदेश स्तर पर समारोह में और जिला स्तर पर वर्चुअल मोड पर नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। ब्यूरो
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat