बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

32 जिलों में सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय स्वीकृत,नौ कंपोजिट विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत,


32 जिलों में सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय स्वीकृत,

सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अंबेडकरनगर समेत अन्य जिलों में होगा निर्माण

नौ कंपोजिट विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत, बाकी प्रक्रिया में लगभग 1000 करोड़ रुपये किया जाएगा इनका निर्माण

लखनऊ। प्रदेश में एक ही परिसर में प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा। प्रदेश में प्रस्तावित 39 में से 32 जिलों में ये विद्यालय स्वीकृत हो गए हैं। लगभग 1000 करोड़ से इनका निर्माण कराया जाएगा।

शासन ने अब तक नौ विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है, जबकि बाकी प्रक्रिया में हैं। प्रदेश में मंडल मुख्यालयों को छोड़कर बाकी जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण का प्रस्ताव है। ये विद्यालय परिषदीय या उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कैंपस में ही बनाए जाएंगे। यहां 30 क्लासरूम से युक्त बिल्डिंग बनाई जाएगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप कक्षा एक से 12 तक की अलग-अलग कक्षाएं यहां चलेंगी। हर विद्यालय का निर्माण लगभग 25 करोड़ की लागत से होगा। यहां डिजिटल एजुकेशन प्लेटफॉर्म व डिजिटल लर्निंग के सभी आवश्यक वहीं पांच जिलों में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत ओएनजीसी द्वारा इन विद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें रामपुर, बहराइच, भदोही, हाथरस व बदायूं शामिल हैं। बजट स्वीकृत होते ही जल्द ही इन सभी विद्यालयों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार जिन जिलों में ये विद्यालय स्वीकृत हुए हैं उनमें सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बिजनौर, महाराजगंज, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, बलिया, ललितपुर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद, हरदोई, अमरोहा, जालौन, चित्रकूट, शाहजहांपुर, कौशांबी, मऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, चंदौली, गाजीपुर, कासगंज

इन जिलों के लिए स्वीकृत हुआ बजट

लखीमपुर खीरी के लिए 23.83 करोड़, बुलंदशहर के लिए 24.38 करोड़, अमरोहा के लिए 23.86 करोड़, बिजनौर के लिए 23.26 करोड़, रायबरेली के लिए 24.11 करोड़, सीतापुर के लिए 23.95 करोड़, अमेठी में 23.51 करोड़, हरदोई के लिए 23.49 करोड़, महराजगंज के लिए 24.07 करोड़ बजट स्वीकृत करते हुए 50 फीसदी राशि जारी भी कर दी गई है।

इन विद्यालयों में होंगी ये सुविधाएं

सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास, रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग ट्रेनिंग, लैंग्वेज, मैथ्स, साइंस व कंप्यूटर लैब, मल्टीपरपज हॉल, खेलकूद का मैदान, मॉड्यूलर किचन डाइनिंग हॉल के साथ, सीसीटीवी कैमरे, सोलर पैनल जैसी सुविधाएं होंगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button