DIOS कार्यालय में बाबू घूस लेते हुए गिरफ्तार, प्रमोशन की फाइल बढ़ाने को मांगी थी शिक्षिका से रिश्वत

प्रयागराज में विजिलेंस ने 10 हजार रुपयों समेत पकड़ा

प्रयागराज विजिलेंस ने डीआईओएस कार्यालय में तैनात बाबू रामकृष्ण मिश्रा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया । आरोप है कि वह अध्यापिका की पदोन्नति संबंधी फाइल आगे बढ़ाने के लिए घूस मांग रहा था । आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है । गार्गी श्रीवास्तव लूकरगंज स्थित विद्यावती दरबारी बालिका इंटर कॉलेज में अध्यापिका हैं । उन्होंने एसपी विजिलेंस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उनकी पदोन्नति अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर होनी है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि पदोन्नति संबंधी फाइल संयुक्त शिक्षा निदेशक के समक्ष भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक रामकृष्ण मिश्रा 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है । प्रारंभिक जांच पड़ताल में शिकायत सही मिलने पर विजिलेंस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया । इसके बाद सोमवार दोपहर में शिक्षिका रुपये लेकर डीआईओएस कार्यालय में आरोपी बाबू के पास पहुंची । जैसे ही उसने नोट थामे , वहां मौजूद विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया । साथ ही उसके कब्जे से नोट भी बरामद कर लिए । इसके बाद बाबू के खिलाफ विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया । विजिलेंस अफसरों ने बताया कि आरोपी को सिविल लाइंस थाने में रखा गया है । उसे मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय में पेश करने के लिए वाराणसी ले जाया जाएगा ।

कोई घूस मांगे तो इन नंबरों पर करें शिकायत:

पुलिस अधीक्षक , विजिलेंस की ओर से अपील की गई है कि सरकारी अधिकारी या शिकयत हेल्पलाइन पर की जा सकती है । कर्मचारी रिश्वत की मांग करे तो इसकी हेल्पलाइन का नंबर 9454404859 और 9454401866 है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply