स्वच्छ स्कूल पुरस्कार की होड़ में प्रदेश भर में बरेली सबसे आगे, 155 स्कूलों को मिली 5 स्टार रेटिंग

बरेली:- विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार पाने की होड़ में बरेली के स्कूल सूबे में सबसे आगे हैं। जिला स्तर के निरीक्षण के बाद 155 स्कूलों को फाइव स्टार रैंकिंग मिली है। किसी एक जनपद में इतने स्कूलों को 5 स्टार रैंकिंग नहीं मिली है।दूसरे नंबर पर वाराणसी है जहां 124 स्कूलों को 5 स्टार रैंकिंग मिली है।शिक्षा मंत्रालय ने साल 2021-22 के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार देने का फैसला किया था। स्कूलों में जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई में उत्कृष्टता के बेहतर मानक होने पर उन्हें पुरस्कार मिलेगा। सरकारी के साथ इस योजना में प्राइवेट स्कूल भी शामिल हैं। जिले के कुल 2273 स्कूलों को इस पुरस्कार के लिए शामिल किया गया था। इनमें से 991 स्कूलों का जिला स्तर की टीम ने निरीक्षण किया। 59 बिंदुओं की पड़ताल के बाद 155 स्कूलों में स्वच्छता के बेहतर मानक मिलने पर उन्हें फाइव स्टार रेटिंग दी गई।जबकि 446 स्कूलों को फोर स्टार रेटिंग मिली।

प्रदेश में तीसरे स्थान पर है पीलीभीत

प्रदेश में पीलीभीत को तीसरा स्थान मिला है यहां 118 स्कूलों को 5 स्टार रेटिंग मिली है। 81 स्कूल वाले फिरोजाबाद को चौथा और 63 स्कूलों के साथ देवरिया का पांचवा स्थान है। मंडल के अन्य जिलों की बात की जाए तो बदायूं के 26 और शाहजहांपुर के सिर्फ तीन स्कूल फाइव स्टार रेटिंग वाले हैं। जबकि खीरी के 21 स्कूल भी स्वच्छता के मामले में फाइव स्टार रेटिंग वाले हैं।

राज्य स्तर के लिए चुने गए आठ स्कूल

बरेली में 155 फाइव स्टार रेटिंग वाले स्कूलों में से जिला स्तर की कमेटी ने 8 स्कूलों का राज्य स्तर के लिए चयन किया है। इसमें निजी स्कूलों में जीडी गोयनका, बीबीएल पीलीभीत रोड और आर्मी स्कूल शामिल है। सरकारी स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय सहजनी, उच्च प्राथमिक स्कूल सकरस, प्राइमरी स्कूल हदोलिया, प्राइमरी स्कूल मथुरापुर और नवोदय स्कूल को स्थान मिला है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि अब राज्य स्तर की टीम इन स्कूलों का निरीक्षण करेगी। उसके बाद नए सिरे से रैंकिंग जारी होगी।


Leave a Reply