गाजीपुर:- बेसिक शिक्षा विभाग के मान्यता प्राप्त स्कूलों की स्टार रेटिग अब स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिला सकती है। शिक्षा विभाग की परियोजना में इस अभियान को शुरू किया गया है। कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय विद्यालयों सहित मान्यता प्राप्त विद्यालय स्वच्छ विद्यालय मानदंडों के मूल्यांकन के बाद स्टार रेटिग प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा। विद्यालयों में पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की सुविधाओं को परखा जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर राजेश सिंह ने बताया कि विद्यालयों को आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। प्रत्येक विद्यालय को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। सभी मान्यताप्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सोमवार सुबह दस बजे बीआरसी सैदपुर पर एक शिविर आयोजित किया गया है। सभी शिक्षकों को अपने एंड्रायड मोबाइल के साथ प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर इस पुरस्कार योजना का पंजीयन कराना अनिवार्य है।


Leave a Reply