नए डीजी ने दिए निर्देश खत्म करें लंबित मामले हर सप्ताह होगी समीक्षा और 20 के बाद निरीक्षण
वाराणसी:-सरकारी दफ्तरों में शिकायतें लेकर कतार लगाए फरियादी दिखते हैं । टेबल पर फाइलों के ढेर रहते हैं । बेसिक शिक्षा विभाग में भी ऐसे नजारे आम हैं । इस छवि को बदलने के लिए निदेशालय के जिलास्तर पर ‘ क्लीन डेस्क ‘ मुहिम शुरू की है । इसमें सभी प्रकार की लंबित फाइलों को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं ।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा का दोबारा चार्ज लेने के बाद वाराणसी के पूर्व डीएम विजय किरण आनंद ने सभी जिलों को पुराने मामलों का सबसे पहले निस्तारण करने का निर्देश जारी किया है । एडी बेसिक डॉ . अवध किशोर सिंह ने बताया कि सभी जनपदों को इस अभियान के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं । हर सप्ताह इसकी समीक्षा की जाएगी । 20 जून के बाद जांच के लिए निरीक्षण भी शुरू किए जाएंगे ।