परिषदीय विद्यालय में बच्चा बंद के मामले में नौ शिक्षकों को क्लीनचिट

हाथरस । विकास खंड सासनी के संविलियन विद्यालय नगला सिंह में छुट्टी के बाद स्कूल में बच्चा बंद होने के मामले में नौ शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्लीनचिट दे दी है । जांच कमेटी की रिपोर्ट पर बीएसए ने इन सभी नौ शिक्षकों को नगला सिंह के स्कूल में ही बहाल करते हुए तैनाती दे दी है । प्रधानाध्यापक व दो शिक्षामित्र और एक अनुदेशक के खिलाफ अभी जांच चल रही है ।

सासनी के संविलियन विद्यालय नगला सिंह में 27 जुलाई 2022 को विद्यालय समय के बाद एक छात्र विद्यालय में बंद रह गया था । बीएसए ने इस मामले में प्रधानाध्यापक सहित 10 सहायक अध्यापकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी ।


Leave a Reply