सरकारी स्कूलों के क्लासरूम भी हो रहे हैं स्मार्ट

दो चरणों में 20 स्कूलों का हुआ कायाकल्प , स्कूलों में बने 326 स्मार्ट क्लासरूम

प्रयागराज:- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शहर के साथ ही सरकारी स्कूलों भी स्मार्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । अब बच्चे स्मार्ट तरीके से पढ़ाई सकेंगे । इसके अंतर्गत स्कूलों स्मार्ट क्लासरूम तैयार कराए जा रहे हैं । इसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी संगम नगरी प्रयागराज में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दो फेज में स्कूलों को अभी तक स्मार्ट बनाया गया है फेज एक और फेज दो में कुल 20 स्कूलों का चयन किया गया है इसमें इंटर कॉलेज के साथ प्राथमिक स्तर के विद्यालय शामिल हैं । इन सभी 20 स्कूलों प्रोजेक्ट के अंतर्गत 326 स्मार्ट क्लास रूम बनाए गए हैं ।

प्रत्येक स्मार्ट क्लासरूम को तैयार कराने में दो से ढाई लाख रुपये खर्च हुए हैं । प्रोजेक्ट अधिकारियों के मुताबिक , इसमें इन क्लास रूम के पांच सालों के मेंटेंनेस का खर्च भी इसी में शामिल किया गया है । इससे क्लास रूम में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर स्कूल तत्काल संबंधित एजेंसी से संपर्क करके उसकी मरम्मत करा सकेंगे ।

एक क्लास रूम में दो से ढाई लाख रुपये आया खर्च स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कई तरह के कार्य चल रहे हैं इसमें सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं देना भी शामिल है । बजट के हिसाब से स्कूलों का चयन करके वहां पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ।”- चंद्र मोहन गर्ग , सीईओ , स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट प्रा.लि. व नगर आयुक्त प्रयागराज

इन स्कूलों में बने हैं स्मार्ट क्लासरूम:

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चयनित स्कूलों में राजकीय इंटर कॉलेज , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस कटरा और फाफामऊ , केपी इंटर कॉलेज सीएवी इंटर कॉलेज , मजिदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज शामिल हैं । इसके अलावा डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज , मैरी वाना मेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज , भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज , महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज , महिला ग्राम इंटर कॉलेज , क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज , जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज शामिल हैं । साथ ही प्राथमिक विद्यालय एलनगंज , लूकरगंज , हरवारा कर्नलगंज इंटर कॉलेज व एंग्लोबंगाली इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लास बनाए गए हैं ।


Leave a Reply