बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

Class Sathi App || क्लास साथी एप से आसान होगी गणित और विज्ञान की पढ़ाई, शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, यहाँ से Download करें Class Sathi App


Download or Update Class Sathi App

 गोरखपुर:-गणित विज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई को आसान बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने क्लास साथी एप का प्रयोग शुरु कर दिया है। कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी है। छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षक भी इस ऐप से जुड़कर शिक्षा की बेहतरी में योगदान दे रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है।

गोरखपुर जिले में 2514 परिषदीय विद्यालयों में 3.39 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। महामारी संक्रमण के चलते विद्यालय बंद चल रहे हैं ऐसे में भौतिक रूप से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्र छात्राओं को ऑनलाइन तरीके से शिक्षित किए जाने की दिशा में विशेष पहल की जा रही है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की पहल पर क्लास साथी एप हिंदी माध्यम में भी उपलब्ध है। ऐसे में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उस से जोड़ते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा में बनाए रखने की पहल की जा रही है।

कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

ऐप को पूरी तरह प्रभावी बनाने तथा विद्यार्थियों को उसका लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित कर शिक्षकों को जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक महीने शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय यूट्यूब लाइव का प्रसारण किया जा रहा है। जिससे वे उसे बेहतर ढंग से छात्र-छात्राओं से साझा कर उन्हें शिक्षण गतिविधियों से जोड़ सकें।

“क्लास साथी एप को प्रभावी बनाने तथा छात्र-छात्राओं को उसका लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित कर शिक्षकों को जागरूक करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। ऑनलाइन शिक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है”।-आरके सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button