कक्षा आठ पास छात्र शिक्षा से वंचित न रहेंः गुलाब देवी

कक्षा आठ पास छात्र शिक्षा से वंचित न रहेंः गुलाब देवी
प्रेरणा DBT App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए Click करे।
लखनऊ, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि कक्षा आठ उत्तीर्ण कर चुके किसी भी विद्यार्थी को माध्यमिक शिक्षा से वंचित न रहने दिया जाए। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित किया जाए।

गुलाब देवी शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहीं थीं। अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय निरीक्षण और अनुश्रवण की प्रक्रिया गंभीरता से अपनाई जाए। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर से साप्ताहिक व मासिक समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए।
विद्यालयों में विशेष नामांकन अभियान चलाया जाए। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की अप्रयुक्त भूमि का उपयोग खेल के मैदान, मिनी स्टेडियम, डिजिटल पुस्तकालय बनाने में हो।
315 विद्यालयों को जोड़ा व्यावसायिक पाठ्यक्रम से
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार के अनुकूल शिक्षा देने के लिए प्रदेश के 635 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालित की जा रही है। प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत 315 विद्यालयों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जोड़ा गया।