बीएसए से स्पष्टीकरण तलब, सात दिन में जवाब न देने पर होगी कार्रवाई

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश शासन ने अनुशासन हीनता के आरोप में झांसी की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ 7 दिन में स्पष्टीकरण न देने पर गुण दोष के आधार पर एक पक्षीय निर्णय लेने की चेतावनी दी है। मांगे गए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि बीएसए को विभिन्न प्रत्यावेदनों के क्रम में प्रमुख सचिव बेसिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में बीती 10 नवंबर को सुबह 10 बजे सुनवाई के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिये गए थे।

इस बैठक के लिए दूरभाष से भी सूचित किया गया था। इसके बावजूद बीएसए निर्धारित तिथि, समय पर प्रमुख सचिव के कार्यालय में उपस्थित नहीं हुईं। न ही उपस्थित न होने के संबंध में कोई सूचना शासन को उपलब्ध कराई गई। वहीं बैठक में अन्य अधिकारी उपस्थित हुए, लेकिन बीएसए के उपस्थित न होने से संबंधित प्रकरण पर निर्णय लेने में विलंब हुआ। शासन ने इसे उप्र सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम-3 का उल्लंघन व अनुशासनहीनता माना है। इसी क्रम में स्पष्टीकरण तलब किया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply