बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब, 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण न देने पर होगी कार्रवाई


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बुलंदशहर अखण्ड प्रताप सिंह को सूचना का अधिकार नियम के तहत जवाब न देने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह ने निर्देश जारी किया है कि आरटीआई के तहत जैनेन्द्र सिंह ने वर्ष 2019 जून में सूचना मांगी थी। सूचना न मिलने पर सूचना आयोग में अपील की गई। सितम्बर 2021 में आयोग ने व्यक्तिगत उपस्थित के लिए निर्देश जारी किया लेकिन वहीं शासन ने भी व्यक्तिगत उपस्थिति के साथ रिपोर्ट मांगी लेकिन इसके जवाब में पत्र से स्पष्टीकरण प्राप्त हुआ जो संतोषजनक नहीं था। इस प्रकरण में समय पर सूचना उपलब्ध न कराए जाने पर 15 दिनों के अंदर यदि बीएसए स्पष्टीकरण नहीं देंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button