सहूलियत: बच्चों का आधार कार्ड बाल विकास विभाग बनाएगा

आंगनबाड़ी केंद्र पर नामांकन के लिए आधार की अनिवार्यता हुई जरूरी

3494 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित 2800 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत 2400 सहायिका दे रहीं सेवाएं 15 तकनीकी प्रणाली होगी

बहराइच:-आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है । अब आधार कार्ड के अभाव में उनके बच्चे योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं हो सकेंगे । बाल विकास व पुष्टाहार विभाग केंद्र के बच्चों को खुद आधार कार्ड बनाएगा । दूसरे बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा सरकार फैसले से आधार कार्ड के लिए बच्चों को दौड़भाग नहीं करनी पड़ेगी ।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह साल तक के बच्चों का नामांकन किया रहा है । नामांकित बच्चों को मिलने वाली खाद्य सामग्री दाल , दलिया चना , सोयाबीन व चावल मुहैय्या कराया जाता है । इसके अलावा कई अन्य योजनाओं से उन्हें लाभांवित किया जाता है । इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है ।

आधार कार्ड न होने की दशा में बच्चे योजनाओं से दूर रहते हैं । इन्ही समस्याओं को देखते हुए सरकार पोस्ट ऑफिस के साथ ही बाल विकास पुष्टाहार विभाग को भी आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया है , ताकि केंद्र पर ही कार्ड बन जाए । हर ब्लॉक मुख्यालयों पर तकनीकी प्रणाली जल्द स्थापित की जाएगी ।


Leave a Reply