शिक्षकों की कमी बताकर बच्चों को लौटाया, हंगामा

प्रयागराज:-इलाहाबाद कैंटोनमेंट बोर्ड (छावनी परिषद) की ओर से संचालित विकर पब्लिक जूनियर हाईस्कूल सदर बाज़ार में सोमवार को स्कूल पहुंचे बच्चों को शिक्षकों की कमी का हवाला देकर बैरंग लौटा दिया गया। इस बात को लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। कई अभिभावकों ने बच्चों का नाम कटवाने की बात कहते हुए फीस वापस करने की मांग की है।बोर्ड की तरफ से सदर बाज़ार में हिंदी माध्यम कैंट जूनियर हाईस्कूल और अंग्रेजी माध्यम विकर पब्लिक स्कूल का संचालन होता है। विकर पब्लिक स्कूल में एक अप्रैल से यूकेजी और एलकेजी का नया सत्र शुरू हुआ था। दो दिन बाद ही भीषण गर्मी के कारण स्कूल बंद कर दिया गया। यूकेजी और एलकेजी के बच्चों के अभिभावकों को पहले एक जुलाई से स्कूल खुलने का मैसेज भेजा गया।

30 जून को दोबारा मैसेज आया कि दोनों कक्षाएं अब चार जुलाई से चलेंगी। एक जुलाई से कक्षा एक से आठ तक के बच्चे आएंगे। सोमवार को जब यूकेजी और एलकेजी के बच्चों के अलावा कक्षा एक से पांच तक के बच्चे पहुंचे तो उन्हें गेट से ही लौटा दिया गया। अधिकांश कक्षाओं में ताले लगे थे। अभिभावकों ने कारण पूछा तो स्कूल की तरफ से बताया गया कि शिक्षकों की कमी है। जब तक शिक्षक नहीं आ जाते, तब तक ऐसा चलेगा। इसके लिए उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा। नाराज़ अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि पिछले साल भी कुछ माह पढ़ाया गया और बच्चों को पास कर दिया गया। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। स्कूल की सूचना के लिए बने यूकेजी और एलकेजी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन वीडी शुक्ला ने ग्रुप में जानकारी देकर बताया कि बोर्ड की प्रक्रिया प्रगति पर है, शीघ्र ही सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चलेंगी।


Leave a Reply