श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष भराला बोले डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में भी राशि बढ़ेगी

लखनऊ:- श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने बताया कि परिषद द्वारा संचालित डा. एपीजे अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना के तहत धनराशि बढ़ाई जाएगी। डिग्री पाठ्यक्रम के लिए 15 हजार के स्थान पर 25 हजार, डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए 10 हजार के स्थान पर 15 हजार तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के लिए 7 हजार के स्थान पर 10 हजार रुपये किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसे इसी वर्ष एक जुलाई से लागू भी किया जाएगा।

परिषद की बुधवार को बापू भवन में हुई 88वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए भराला ने कहा कि श्रमिक परिवार के बच्चों के पठन-पाठन के लिए प्रदेश में संचालित पुस्तकालयों में किताबें उपलब्ध करायी जाएं। श्रमिकों व कर्मचारियों के बच्चों के लिए प्रथम चरण में मेरठ और कानपुर में पुस्तकालय निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि परिषद की अपनी लाईब्रेरी का निर्माण होने तक मेरठ और कानपुर में लाईब्रेरी के लिए विश्वविद्यालयों तथा शासकीय कार्यालयों से स्थान आवंटन का अनुरोध किया जाएगा। बैठक में परिषद के सदस्य कन्हैया लाल भारती, मुरहू राजभर, अजीत जैन एवं राधे तथा विशेष आमंत्रित सदस्य भीम शर्मा व विवेक सक्सेना, अपर मुख्य सचिव (श्रम) सुरेश चन्द्रा, अपर श्रम आयुक्त सरयू राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply