स्कूल नहीं बच्चे होते हैं अच्छे, जानने के लिए पढ़ें इस छात्रा की कहानी
आगरा: गुदड़ी में लाल कहावत आप और हम सभी ने बखूबी सुनी है। यानि होनहार कहीं भी पैदा हो सकते हैं। कौन कहता है कि होनहार बच्चे सिर्फ कांवेंट स्कूलों में ही संभव हैं। ज्ञान का प्रकाश तो कहीं भी चमक सकता है। कुछ ऐसा ही प्रकाश बिखेर रही है कासगंज के एक बेसिक शिक्षा में पढ़ने वाली बच्ची । कम उम्र की इस छात्रा ने अपनी योग्यता से साबित कर दिया है सूरज की चमक को कुछ पल ग्रहण से छिपाया जा सकता है लेकिन उसे हमेशा के लिए दबाया नहीं जा सकता है।
कासगंज बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल की छात्रा बेहद होनहार है। कक्षा चार की छात्रा कविता सिर्फ 30 सेकेंड में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के नाम सुना देती है। उसकी इस विशेष प्रतिभा के सामने आते ही बेसिक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गई है। कासगंज के नगला सुरजी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा कविता का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल नेटवर्किंग पर सुबह से ही इस छात्रा की चर्चा हो रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार इस छात्रा से मिलने स्कूल जाएंगे और उसका उत्साह बढ़ाएंगे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat