मुख्यमंत्री भेजेंगे अभिभावकों के खाते में धन, दीपावली के पहले धन हस्तांतरण का कार्य हर हाल में शुरू किया जाएगा

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 1.60 करोड़ बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में धन भेजने की योजना शुरू कराने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है जल्द ही इस दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। दीपावली के पहले का धन ट्रांसफर का कार्य हर हाल में शुरू किया जाएगा। विभाग हर जिले के छात्र छात्राओं के नामांकन के सापेक्ष बजट मुहैया कराएगा।  जबाकी धन जिला स्तर से ही ने भेजा जाना है ताकि उसमें देरी ना हो। प्रदेश के परिषदीय व अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र छात्रा के अभिभावक से बैंक खाते में 1100 रुपए भेजे जाने का आदेश दे चुके हैं। तत्काल अभिभावकों के बैंक खाते में धन हस्तांतरण की कार्रवाई शुरू की जाए। ताकि वे कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए यूनिफॉर्म, स्वेटर,जूता-मोजा और स्कूल बैग केहरीद बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है कि योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री से कराया जाए । यह कुल छात्र छात्राओं को धन हस्तांतरित करने का शुभारंभ कर दें असल में बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के तहत धन भेजने के लिए DBT App लॉगिन पासवर्ड दिया गया। इसी का प्रयोग करके सभी ने अभिभावकों का ब्यौरा, ऐप पर अपलोड किया गया।  अब उसी के जरिए धन हस्तांतरण कराया जा सकता है इससे कामकाज तेज होगा और शत-प्रतिशत वितरण भी हो जाएगा विभाग छात्र-छात्राओं के सापेक्ष बजट मुहैया कराता रहेगा ऐसी शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने अफसरों को निर्देश दिया है अभिभावकों के बैंक खाते में धन भेजने का कार्य महत्वपूर्ण है इसे प्राथमिकता से पूरा कराएं।


Leave a Reply