सीयूईटी से प्रवेश के लिए 22 तक होंगे आवेदन

सीयूईटी से प्रवेश के लिए 22 तक होंगे आवेदन
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय ने किया एडमिशन सेल का गठन
लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में सत्र 2025-26 के लिए सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से स्नातक, डिप्लोमा कोर्सों में आवेदन 22 मार्च तक होंगे। प्रवेश पाने में विद्यार्थियों को दिक्कत न हो, इसके लिए एडमिशन सेल का गठन किया गया है।

कोर्सवार ब्योरे के साथ अधिसूचना विवि की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर है। यहां पात्रता मानदंड, सीटों का आरक्षण, सीयूईटी 2025 से जुड़े पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। बीबीएयू से संबंधित प्रश्नों के लिए टोल फ्री नंबर 18001805789 और मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं। छात्रावास मैनुअल से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट पर हैं।
परीक्षा आठ मई से एक जून तक होगी। https://cuet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 22 मार्च है। किसी भी त्रुटि के लिए सुधार का मौका 24 मार्च है।
आवेदन फीस
■ सामान्य (अनारक्षित): 1000 रुपये
ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस : 900 रुपये
एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी/पीडब्ल्यूबीडी / थर्ड जेंडर : 800 रुपये
भारत से बाहर के केंद्र : 4500
अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
ऑनलाइन के अलावा किसी भी तरीके से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।
अभ्यर्थी एक ही बार आवेदन कर सकता है।
वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर सभी जानकारियां अच्छे से पढ़ लें।
■ आवेदन पत्र में ईमेल और मोबाइल नंवर अभ्यर्थी का होना चाहिए।