बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है की गूगल क्रोम पर जाकर मानव संपदा पोर्टल से Public Window, ऑप्शन से Fact Sheet (P2) पर जाकर अपना डाटा शीट चेक करके उसे प्रिंट आउट कराकर अपना साइन करके बीआरसी कार्यालय में दो दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें


महत्वपूर्ण व जरुरी सूचना समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है की गूगल क्रोम पर जाकर मानव संपदा ehrms.upsdc.gov.in से Public Window , ऑप्शन से Fact Sheet (P2) पर जाकर अपना डाटा शीट चेक करके उसे प्रिंट आउट कराकर अपना साइन करके बीआरसी कार्यालय में दो दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

Link 1:- https://ehrms.upsdc.gov.in/

Link 2:-
https://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet

उक्त आदेश के अनुपालन में आदेश में दर्शाए गए बिदुओं को link 1 या link 2 से मानव सम्पदा पोर्टल से अपनी e-service Book डाउनलोड करके चेक कर लें, आदेश में वर्णित बिंदुओं के अनुसार यदि किसी बिंदु/बिंदुओं में कोई त्रुटि है ,तो e service की स्व हस्ताक्षरित, (,जिस पर जो करेक्शन करवाना है, उसी छाया प्रति पर मेंशन करते हुए, ) छायाप्रति दो दिवस में BRC भेजना सुनिश्चित करें, कार्य समयबद्ध है

नोट:- जिस उक्त आदेश में वर्णित बिंदुओं के अनुसार सब कुछ सही हो ,वह अनावश्यक नही भेजें,


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button