ख़बरों की ख़बर

समूह ‘ग’ के कार्मिकों का पटल/क्षेत्र परिवर्तन के सरकारी फरमान पर अमल को गम्भीर नहीं विभागाध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव कार्मिक को भेजना पड़ा रिमाइंडर, 31 अगस्त तक दी मोहलत


समूह ‘ग’ के कार्मिकों का पटल/क्षेत्र परिवर्तन के सरकारी फरमान पर अमल को गम्भीर नहीं विभागाध्यक्ष।

अपर मुख्य सचिव कार्मिक को भेजना पड़ा रिमाइंडर, 31 अगस्त तक दी मोहलत

लखनऊ:- बरसों- बरस से एक ही पटल / क्षेत्र पर जमे समूह ‘ ग ‘ के कार्मिकों की जिम्मेदारियों में बदलाव के सरकारी आदेश के अनुपालन में हीलाहवाली हो रही है । बीती 27 जुलाई को इस बाबत जारी सरकारी आदेश का विभागाध्यक्षों ने अब तक अनुपालन नहीं किया है । किसी विभाग में मलाईदार पद पर जमे समूह ‘ ग ‘ के ऐसे कार्मिक खुद हटने को तैयार नहीं तो कहीं विभागाध्यक्ष जानबूझ कर दिलचस्पी नहीं ले रहे । आखिरकार कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव डा . देवेश चतुर्वेदी को इस बारे में सभी विभागाध्यक्षों को रिमाइंडर भेजना पड़ा ।

बीती 25 अगस्त को सभी अपर मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव , सचिव , सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयध्यक्षों को यह रिमाइंडर भेजा गया है । इसमें 27 जुलाई को जारी शासनादेश का हवाला दिया गया है । कहा गया है कि उक्त आदेश के जरिये सरकारी कामकाज की शुचिता बनाए रखने के मद्देनजर समूह ‘ ग ‘ के कार्मिकों के प्रत्येक तीन वर्ष के बाद पटल – क्षेत्र परिवर्तन किए जाने के संबंध में संबंधित कार्यालयाध्यक्षों , विभागाध्यक्षों द्वारा प्रमाण – पत्र संबंधी सूचना कार्मिक विभाग को उपलब्ध करवाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं । मगर इस संबंध में प्रशासकीय विभाग के स्तर से किसी भी तरह की सूचना कार्मिका विभाग को प्राप्त नहीं हुई है ।

शासन के 27 जुलाई के बाद आदेश के अनुपालन में समूह ‘ ग ‘ के कार्मिकों का पटल परिवर्तन और फील्ड में तैनात कार्मिकों का क्षेत्र परिवर्तन करने के बारे में प्रमाण पत्र सहित सूचना अपने प्रशासकीय विभाग के माध्यम से 31 अगस्त तक कार्मिक विभाग को अवश्य उपलब्ध करवाएं । इस संबंध में मुख्य सचिव स्तर पर शीघ्र ही समीक्षा की जाएगी ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button