रात में ठिठुरन तो दिन में धूप 27 को बारिश की संभावना

कानपुर:- मौसम में बदलाव जारी रहेगा। तापमान कम होने से रात में ठिठुरन बनी है लेकिन दिन में तेज’ धूप से राहत भी है। हवा की दिशा दक्षिण पूर्वी बनी हुई है। अब 27 दिसंबर को हल्की बारिश के आसार हैं। शनिवार से पूरे कानपुर मंडल में बादल छाए रहेंगे। पिछले 72 घंटों से उत्तर पश्चिमी हवाएं बंद हो जाने से बर्फीली हवाओं का प्रकोप बंद है।

इसके बावजूद तापमान में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि नहीं हुई है शुक्रवार को दिन का तापमान 25 डिग्री रहा जो सामान्य से 01.6 डिग्री अधिक है। गुरुवार के मुकाबले किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ। रात का पारा 07.6 डिग्री रहा जो गुरुवार को 08.8 डिग्री सेल्सियस था। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर 26 व 27 दिसंबर को हल्की बारिश और हिमपात होगा। इसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा। तेज बर्फीली हवाएं चलेंगी, जिससे शीतलहर आएगी। शीतलहर पहले और इसकी अधिक तीव्रता भी संभव है। कानपुर मंडल में शनिवार से बादल रहने के बाद 27 दिसंबर को हल्की बारिश भी संभव है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply