Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

नौनिहालों की प्री-प्राइमरी शिक्षा को मजबूत करना चुनौती


दीवानगंज:- परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं की कार्यशाला हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी केंद्र शीतलागंज पर सोमवार को किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले प्री प्राइमरी के बच्चों की शिक्षा को मजबूत करना रहा । मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रमा शंकर शुक्ल ने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा का स्तर प्री प्राइमरी में ही मजबूत करना चाहती है । आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी वाले में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उक्त आयोजन किया गया है । मुख्य प्रशिक्षक डा . विनोद त्रिपाठी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जब बच्चे आंगनबाड़ी से निकलकर बेसिक विद्यालयों में पहुंचे तो उनके पास पर्याप्त जानकारियां हो ताकि आगे की पढ़ाई करने में उन्हें असुविधा न महसूस हो ।


Exit mobile version