बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

ग्राम पंचायतों व बालिका विद्यालयों में लगेंगे CCTV कैमरे


ग्राम पंचायतों व बालिका विद्यालयों में लगेंगे कैमरे

श्रावस्ती। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बालिका विद्यालयों व वित्तीय लेनदेन वाले स्थान भी इससे संतृप्त होंगे इन कैमरों का एक्सेस संबंधित थाना, कंट्रोल रूम व ग्राम पंचायतों में होगा। सोमवार को इसके लिए कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने गठित समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की।

डीएम ने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के लिए स्थान चिह्नित किए जाएंगे। कैमरे ऐसे स्थानों पर लगेंगे जहां से ग्राम पंचायतों में संचालित गतिविधियां रिकॉर्ड की जा सकें। उन्होंने कहा, इंडो-नेपाल सीमा व प्रमुख मार्गों पर यह जरूरी है। महत्वपूर्ण स्थानों का चयन कर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी स्थापित किए जाएं।

उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर बालिका विद्यालयों के आसपास, बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों के पास अनिवार्य रूप से कैमरा लगाने तथा इसकी जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को देने का निर्देश दिया। बैठक में एसपी घनश्याम चौरसिया, एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा, एएसपी प्रवीण कुमार यादव, एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज, जमुनहा एसके राय, बीएसए अजय कुमार सहित सभी सीओ, बीडीओ मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button