CBSE // सीबीएसई पेंसिल से भरी ओएमआर सीट तो होगी कार्रवाई, बोर्ड ने दिया खास निर्देश
गोरखपुर:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 10 और 12 के term-1 परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को ओएमआर शीट भरने में पेंसिल का इस्तेमाल नहीं करना है। ऐसा करने पर इसे अनुचित साधनों का इस्तेमाल माना जाएगा और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
सीबीएसई ने सभी स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि ओएमआर OMR (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) सीट के बारे में समझाने के लिए विद्यार्थियों का प्रैक्टिस सेशन आयोजित करें। इस संबंध में बोर्ड का निर्देश जिले के 117 स्कूलों में पहुंच गया है प्रैक्टिस सेशन से पहले शिक्षकों को भी ओएमआर से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए। बोर्ड ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वह ओएमआर से जुड़ी किसी भी प्रकार की सवाल का जवाब स्कूल से हासिल कर सकते हैं।
दूसरे शहर में भी दे सकेंगे परीक्षा:-
परीक्षा सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी Term-01 की परीक्षा दूसरे शहर से भी दे सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए अपने स्कूल से 10 नवंबर की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकते हैं स्कूल विद्यार्थियों के अनुरोध को 12 नवंबर की मध्यरात्रि तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।