UP Board & CBSE Board News

सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से


सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रही हैं। देशभर में दोनों परीक्षाओं के लिए करीब 44 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। भारत में 7,842 और विदेश में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जो सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं। दिल्ली में मेट्रो ने भी परीक्षार्थियों के लिए सुगम और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई इंतजाम किए हैं। इनमें स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की जांच को प्राथमिकता देना शामिल है।

सीबीएसई के अनुसार, 10वीं की परीक्षाओं की शुरुआत अंग्रेजी के प्रश्नपत्र से होगी। 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन का प्रश्नपत्र अंतिम होगा। वहीं, 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत उद्यमिता विषय से होगी और अंतिम प्रश्नपत्र चार अप्रैल को मनोविज्ञान का होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर हर हाल में सुबह 10 बजे तक पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button