टर्म दो बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी,प्राइवेट छात्र सीधे वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) हाईस्कूल और इंटर टर्म दो की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। जिसमें हाईस्कूल और इंटर के लगभग 27 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं।टर्म दो की बोर्ड परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर आनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र सीधे प्रवेश पत्र नहीं डाउनलोड कर सकेंगे। संस्थागत छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र विद्यालय डाउनलोड कर वितरित करेंगे। प्राइवेट परीक्षार्थी स्वयं वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थागत छात्रों को सोमवार से प्रवेश पत्र विद्यालय से मिलना शुरू हो जाएंगे।बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी। 9.30 बजे छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करना होगा। 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से पूर्व छात्रों को 20 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने का समय दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को मास्क लगाकार जाना होगा। सिटिंग प्लान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। हाईस्कूल की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक होगी।

हाईस्कूल और इंटर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। विद्यालय स्तर पर छात्र प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा समय से आधा घंटा पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर अनिवार्य रूप से पंहुचना होगा। बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी नियमों का परीक्षा केन्द्रों पर पालन किया जाएगा।

जावेद आलम खान, सिटी कोआर्डिनेटर सीबीएसई


Leave a Reply