टर्म एक के प्रवेश पत्र दूसरे टर्म की परीक्षा में काम नहीं आएंगे

लखनऊ:- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की दसवीं और 12 वीं टर्म दो की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है। परीक्षा में पंजीकृत छात्र-छात्राओं में असमंजस था कि टर्म एक की परीक्षा में जारी किए प्रवेश पत्र ही टर्म दो की परीक्षा में मान्य होंगे या नहीं। इस सम्बंध में सोशल साइट पर छात्र सवाल पूछ रहे थे। बोर्ड ने अब साफ कर दिया है कि टर्म दो की बोर्ड परीक्षा के लिए नए प्रवेश पत्र जारी होंगे। टर्म एक की परीक्षा में दिए गए प्रवेश पत्र मान्य नहीं होंगे। सीबीएसई के सिटी को-आर्टिनेटर जावेद आलम खान ने बताया कि बोर्ड ने निर्देश दे दिए है कि 26 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि टर्म दो में परीक्षा केन्द्र भी बदल गए हैं। सिटी-को-आर्डिनेटर ने कहा कि एक से दो दिन प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

कम नम्बर से असंतुष्ट 20 तक आवेदन करें

सीबीएसई हाईस्कूल और इंटर टर्म एक की परीक्षा के परिणाम बीती 12 व 19 मार्च को जारी कर दिए थे। पहले 31 मार्च तक परिणाम से असंतुष्ट छात्र आवेदन कर सकते थे। अब बोर्ड ने 20 अप्रैल तक तारीख बढ़ा दी है। सिटी को-आर्डिनेटर जावेद आलम खान ने बताया कि टर्म एक हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के परिणाम से अंसतुष्ट छात्र-छात्राएं 20 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।


Leave a Reply