Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

CBSE Term-02 Board Exam || हाईस्कूल टर्म-2 बोर्ड परीक्षा आज से, 12वीं की कल से, इन बातों का छात्र रखें ध्यान


सीआईएससीई: हाईस्कूल टर्म-2 बोर्ड परीक्षा आज से, 12वीं की कल से, इन बातों का छात्र रखें ध्यान

लखनऊ:- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बाद सोमवार से आईसीएसई और मंगलवार से सीबीएसई टर्म दो की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। दोनो ही परीक्षाओं में तकरीबन 50 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी।काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) स्कूलों में 25 अप्रैल सोमवार से टर्म दो की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। लखनऊ के 104 स्कूलों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। दसवीं का 25 अप्रैल और 12 वीं की 26 अप्रैल से परीक्षा शुरू हो रही है। पहले दिन सोमवार को 10वीं के छात्र इंग्लिश लैंग्वेज की परीक्षा देंगे। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक होगी। दस मिनट का अतिरिक्त समय छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा। काउंसिल के अनुसार अप्रैल में परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जो जून में खत्म हो जाएंगी। वहीं, जुलाई में परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

इन बातों का छात्र रखें ध्यान

-प्रश्न पत्र में लिखे सवालों की संख्या के ही उत्तर दें

-अभ्यर्थी मास्क लगाकर परीक्षा केन्द्र पर पंहुचे

सीआईएससीई परीक्षा पर एक नजर

परीक्षा केन्द्र- 104

परीक्षार्थियों की सख्या- 22000

दसवीं का परीक्षा शुरू होगी – 25 अप्रैल

दसवीं की परीक्षा खत्म होगी- 23 मई

बारहवीं की परीक्षा शुरू होगी -26 अप्रैल

बारहवीं की परीक्षा खत्म होगी- 13 जून


Exit mobile version