लखनऊ:- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ( सीबीएसई ) की टर्म -2 बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो मार्च से शुरू हो गई हैं । बोर्ड ने सर्कुलर जारी करते हुए सभी स्कूलों को दो मार्च से परीक्षाएं शुरू कर टर्म -2 की मुख्य परीक्षा शुरू होने के दस दिन पूर्व प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं ।

सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर जावेद आलम खान ने कहा कि बोर्ड के निर्देश सभी स्कूलों को भेज दिए हैं । प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आकलन बाहरी परीक्षकों द्वारा किया जाना है । परीक्षकों की तैनाती पूर्व में ही की जा चुकी है । अब बोर्ड के निर्देश मिलने के साथ ही कुछ स्कूलों में दो मार्च से ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू कर दी हैं।

सिटी कोआर्डिनेटर ने कहा कि टर्म-02 की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से प्रस्तावित हैं । बोर्ड ने सभी स्कूलों को सहूलियत देते हुए निर्देश दिए हैं कि परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि से 10 दिन पूर्व प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी करानी हैं । अब स्कूल अपने अनुसार परीक्षाएं दो , तीन , चार मार्च या किसी भी दिन से शुरू करा सकते हैं । बोर्ड ने टर्म -2 की परीक्षा तिथि 26 अप्रैल से घोषित की है । अभी परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है । जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम भी जारी हो जाएगा । जावेद आलम खान ने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों में का पालन सभी स्कूलों को सख्ती से करना होगा ।


Leave a Reply