ख़बरों की ख़बर

CBSE Term-01 Result || महीने भर बाद भी टर्म-01 के परिणाम का इंतज़ार


प्रयागराज:-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं 12वीं की TERM-01 परीक्षा होने के सवा महीने बाद भी छात्राओं को अपने अंको का इंतजार है। महामारी काल में पैदा हुई विषम परिस्थितियों के मद्देनजर बोर्ड ने पहली बार term-1 परीक्षा अपने स्तर से कराई थी। इसके लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम को TERM-01 और TERM-02 में बांटा गया था। बकायदा बोर्ड परीक्षा की तरह दूसरे स्कूलों में केंद्र बनाए गए। बोर्ड ने अपने स्तर से प्रश्न पत्र तैयार करवाकर स्कूलों को भेजा। और उत्तर पुस्तिका (OMR SHEET) भी उपलब्ध कराई।

10वीं की टर्म-01 परीक्षा 16 नवंबर से 11 दिसम्बर 2021 तक और 12वीं की 17 नवम्बर से 21 दिसम्बर 2021 तक कराई गई। उसी दिन विषय विशेषज्ञों से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए बच्चों को मिले अंक वेबसाइट पर अपलोड कराये गए। यही नहीं आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी 23 दिसंबर तक अपलोड करवा लिए गए। छात्र-छात्राओं का रिजल्ट यो Term-02 परीक्षा के बाद घोषित होना है लेकिन बोर्ड की ओर से जनवरी के दूसरे सप्ताह तक बच्चों को मिले अंक बताने की बात कही गई थी। हालांकि जनवरी समाप्त होने को है और term-1 के अंकों के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। बोर्ड ने Term-02 की तैयारियां भी शुरू कर दी है। स्थितियां सामान्य होने पर फरवरी अंत मे प्रायोगिक परीक्षा और मार्च अंत मे लिखित परीक्षा कराये जाने की बात बताई जा रही है।

इनका कहना है

CBSE की ओर से आयोजित TERM-01 परीक्षा में बच्चों को मिले अंक के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पिछले 15 दिनों से अभिभावक और छात्र इस सम्बंध में पूछताछ कर रहे है लेकिन हम कुछ बताने की स्थिति में नही है।-डॉ. आरडी शुक्ला, प्रधानाचार्य राजकीय अभिनव विद्यालय


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button