लखनऊ:-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई ने हाईस्कूल टर्म-01 बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम वेबसाइट के माध्यम से नहीं बल्कि स्कूलों को ईमेल के माध्यम से भेजा है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि टर्म-01 की परीक्षा में कोई भी उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण नहीं है। टर्म-01 की परीक्षा के माध्यम से सिर्फ छात्र छात्राओं का प्रदर्शन का आकलन किया गया है।

हाईस्कूल टर्म-01 परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक पहली बार ओएमआर सीट पर हुई थी। महामारी संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को दो चरणों में करने का कदम उठाया था।

सिटी को-आर्डिनेटर जावेद आलम खान ने बताया कि term-1 में 18000 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों का परिणाम स्कूल प्रबंधन को भेज दिया गया है। छात्रों को जो अंक दिए गए हैं वो सिर्फ थ्योरी के हैं। प्रोजेक्ट के अंक इसमें शामिल नहीं है। टर्म-02 की परीक्षा के बाद मुख्य परिणाम जारी किया जाएगा। दोनों टर्म की परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर ही परिणाम तैयार होगा।


Leave a Reply